मेरठ। शास्त्रीनगर स्थित अमेरिकन किड्ज प्ले स्कूल के द्वारा मदर्स डे धूम-धाम से मनाया गया। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के एप्लाइड साइंस ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मदीहा रसूल व् विशिष्ठ अतिथि मीना मित्तल, पूनम शर्मा, स्कूल डायरेक्टर डॉ. मोहिनी लांबा, सेंटर हेड दिव्या गोयल व् स्कूल को-ऑर्डिनेटर प्रेरणा लांबा के द्वारा द्वीप प्रज्वल्लित कराकर की गयी।
उसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी मदर्स के लिए भावपूर्ण गायन व् नृत्य की प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया । बच्चों ने अपने गीतों द्वारा माताओं के लिए अपना प्रेम व्यक्त किया । माताओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया । उन्होंने बच्चों के साथ कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का थीम फ्लोरल था जिसमे सभी माताएं आकर्षक रूप से फ्लोरल ड्रेस्सेज में तैयार होकर आयी और अपने मातृत्व को धूम-धाम से मनाया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फ्लोरल थीम ड्रेस्सेज के आधार पर प्रतियोगिता रही जिसमे माताओं को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। जूनियर के जी के बच्चों ने मेलोडीज ऑफ मदर-हुड कार्यक्रम प्रस्तुत किया । माताओं ने अनंत प्रेम को दर्शाने वाला इनफिनिट एम्ब्रास कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नर्सरी मोगरा के छात्रों ने सौलफुल सोंनेट प्रस्तुत किये। तत्पश्चात माताओं ने मॉम्स ग्रूव गाला नामक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । सीनियर के जी पैन्सी ने हार्टफेल्ट ह्य्म्स नामक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसके प्रतिउत्तर में माताओं ने मोम्मी बूगी बैश प्रस्तुत किया। जूनियर के जी डैफोडिल के छात्रों ने माताओं की प्रशंशा में मोमीस मिनी मार्वल कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
डायरेक्टर डॉ. मोहिनी लांबा ने सभी को मदर्स डे के इस शुभ अवसर पर स्कूल स्टाफ और सभी बच्चो एवं माताओं को शुभकामनाये दी ।
उन्होंने बताया की माँ और बच्चे का रिश्ता इतना पवित्र और प्रेम से भरा होता हैं, कि बच्चे को थोड़ी सी तकलीफ होने पर भी माँ बेचौन हो जाती है । वही तकलीफ के समय बच्चा भी माँ को ही याद करता है । माँ का दुलार और प्यार भरी
मुस्कान ही बच्चे के लिए दवा का कार्य करती है।
इसलिए ही ममता और स्नेह के इस रिश्ते को संसार का सबसे खूबसूरत रिश्ता कहा जाता हैं । इस अवसर पर आयुषी शर्मा, विकास कुमार, इल्मा सहित समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।