वक्ताओं ने कहा स्वाधीनता संग्राम के महानायक थे धन सिंह कोतवाल, बलिदान नहीं भुलाया जा सकता।
मेरठ। शहीद दिवस की पूर्व संध्या एवं महाराणा प्रताप जयंती के पावन अवसर पर ललित कला विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में शहीदों के चित्र बनाकर प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें महाराणा प्रताप, शहीद भगत सिंह, शहीद धन सिंह कोतवाल, दुर्गा भाभी, सुखदेव राजगुरु नेताजी सुभाष चंद्र बोस झांसी की रानी लक्ष्मीबाई आदि के हस्त निर्मित चित्रों तथा स्वाधीनता संग्राम की घटनाओं पर आधारित हस्त निर्मित घटना चित्रों को प्रदर्शित किया गया ।
मुख्य अतिथि डॉक्टर नीलिमा गुप्ता एवं डॉक्टर अमृतलाल मेरठ कॉलेज मेरठ एवं प्रोफेसर अलका तिवारी, समन्वक ललित कला विभाग ने शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर किया . प्रोफेसर अलका तिवारी ने कहा कि शौर्य पराक्रम और स्वाभिमान की अमर नायक मां भारती के वीर सपूत महाराणा प्रताप की जयंती तथा शहीद दिवस पर नमन किया।
इस अवसर पर स्वाधीनता संग्राम के महानायक शाहिद धन सिंह कोतवाल जिन्होंने मेरठ में क्रांति का नेतृत्व किया उनके बलिदान को याद किए बिना कैसे रह सकते हैं।
दुर्गा भाभी का योगदान भी सदैव स्मरणीय रहेगा। स्वधर्म और स्वाभिमान की रक्षा के लिए राष्ट्र सदैव भारत की अमर शहीदों के त्याग में समर्पण से प्रेरणा प्राप्त करता रहेगा। प्रदर्शनी में एन ए एस कॉलेज मेरठ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के स्वयं सेवक सेविकाओं ने भी शहीदों के चित्र बनाकर उनकी शहादत को प्रणाम किया।
युवाओं ने प्रदर्शनी को देखकर शहीदों की शहादत को नमन किया तथा उनके बलिदान से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध रहने का संकल्प लिया। देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम के आयोजन में डॉ पूर्णिमा वशिष्ठ ,डॉक्टर शालिनी धाम, दीपांजलि, एनएएस कॉलेज ,सुप्रिया गुप्ता, आकाश, पीयूष, रोहित का विशेष योगदान रहा।