मेरठ। क्रांति दिवस के उपलक्ष में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में महापुरुषों की मूर्ति पर माल्यार्पण, किया गया।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला प्रोफेसर के नेतृत्व में धन सिंह कोतवाल की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे उसके पश्चात शहीद मंगल पांडे की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया । उसके बाद विश्वविद्यालय में लगी अन्य महापुरुषों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि मेरठ क्रांतिकारियों की कार्यस्थली रही है। यहीं से 1857 की क्रांति का शुभारंभ हुआ। हमें शहीदों को नमन तो करना चाहिए ही । साथ ही उनके जीवन से भी प्रेरणा लेनी चाहिए क्रांतिकारियों की देश के प्रति इतनी निष्ठा थी कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए न्योछावर कर दिया ।
हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए हमारा दायित्व केवल पढना या पढाना ही नहीं है अपितु देश के प्रति भी हमारी जिम्मेदारी है हमारा फर्ज बनता है कि हम देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें।
इस अवसर पर कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, प्रोफेसर वीरपाल सिंह, प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, प्रोफेसर विग्नेश त्यागी, प्रोफेसर केके शर्मा, डॉक्टर जमाल अहमद सिद्दीकी डॉक्टर दुष्यंत चौहान, डॉक्टर ओमपाल सिंह, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता, इंजीनियर प्रवीण पवार सर्वोत्तम शर्मा,
इंजीनियर मनोज कुमार मौजूद रहे।