मेरठ। शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर,शोध संस्थान द्वारा चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के सभागार में 9,मई 1857 क्रांति दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के दौरान मेरठ के सदरबाजार थाने के उस समय कोतवाल धनसिंह गुर्जर तथा उनके सैनिकों और क्रांतिकारी साथियों द्वारा मेरठ से शुरू किए गए प्रथम सैनिक स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन की संघर्ष गाथा पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का शुभारंभ अमर शहीदों की शहादत पर दीप जलाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता, इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश,एसपी सिंह तथा मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य,
लक्ष्मीकांत वाजपेई, कमलदत्त शर्मा,पूर्व विधायक कमल मलिक,सरदार, सरबजीत सिंह,नरेश गुर्जर,संजीव प्रधान, पप्पू पार्षद,रॉबिन गुर्जर,अरुण खटाना तथा शहर के सभी धर्म के प्रसिद्ध धर्मगुरु, ओर शिक्षाविद,छात्र तथा धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान के सभी सदस्य गण एवं सर्वसमाज के बड़ी तादाद में मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन तस्वीर चपराना और संजीव प्रधान (गड़ीना) ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा मेरठ मे मेट्रो ट्रेन के एक स्टेशन का नाम सरकार को कोतवाल धनसिंह गुर्जर के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया जाएगा। मुख्य अतिथि और आयोजक सदस्यों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों, शिक्षाविदों, तथा शोध संस्थान के सहयोगी सदस्यों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।