मेरठ। मवाना रोड कसेरूखेड़ा बक्सर में युवा ब्राह्मण समाज संगठन मेरठ मंडल मेरठ तत्वाधान मे अक्षय तृतीया व 167 वे क्रांति दिवस पर (1857 क्रांति से संबंधित) विशाल 11 कुंडीय महायज्ञ अनंत श्री विभूषित जगतगुरु शंकराचार्य इंद्रप्रस्थ पीठाधीश्वर कृष्णा स्वरूपानंद महाराज के सानिध्य आयोजन किया गया । डॉ अभिषेक सबल आचार्य के द्वारा यज्ञ प्रारंभ कराया गया । कार्यक्रम के अध्यक्षता जयप्रकाश शर्मा व संचालन कुलदीप नारायण जी ने किया कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राजीव शर्मा बक्सर व संयोजक विनोद गौड़ अम्हेडा ,सह-संयोजक रविंद्र शर्मा व कोषाध्यक्ष डॉक्टर संजीव शर्मा रहे । आज के दिन से ही त्रेता युग का प्रारंभ हुआ था । भगवान विष्णु के अवतार नर नारायण हयग्रीव परशुराम का आर्विभाव हुआ था। यज्ञ के मुख्य यजमान शैलेन्द्र भारद्वाज-दीपा
भारद्वाज ,डॉक्टर संजीव शर्मा,-शिखा शर्मा , विनोद गौड-गुंजन शर्मा , दीपक वर्मा-सुनीता वर्मा रहे । हवन यज्ञ में 51 यजमानों ने भाग लिया तथा यज्ञ में सैकड़ो भक्तों ने दी। इस अवसर पर 10 मई 1857 क्रांति में शहीद हुए बलिदानियों पुष्पांजलि अर्पित की । कार्यक्रम के मुख्य संयोजक (संजीव शर्मा, योग गुरू) बक्सर व संयोजक विनोद गौड़ ने कार्यक्रम में पधारे सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में संगठन अध्यक्ष शैलेंद्र भारद्वाज, महामंत्री राजीव नरहरी, अजय शर्मा, कुलदीप शर्मा, गौरव शर्मा, अनुपम शर्मा, कार्तिकेय शर्मा, उज्जवल शर्मा, करुणेश गौड़,प्रेम शर्मा, रविंद्र शर्मा, गुंजन शर्मा, कविता शर्मा, सुबोध शर्मा, दीपक वर्मा,विवेक शर्मा, अलका शर्मा,मुकेश धस्माना, अरविंद शर्मा, पार्षद आनंद जाटव एवं पार्षद भारत शर्मा ,विवेक शर्मा ,शुभम तिवारी सहित सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।