मोदीपुरम। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल की 91 वी बैठक कुलपति सभागार में आयोजित की गई । इस बैठक में 90 बैठक मैं प्रस्तुत किए गए प्रस्ताव एवं कार्यवाही की पुष्टि की गई ।
एकेडमिक काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के के सिंह ने की ।
कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस में दो सर्टिफिकेट कोर्स तथा डिप्लोमा करने के लिए प्रस्ताव प्रेषित किए गए जिनमें कमेटी के सदस्यों द्वारा चर्चा की गई और कुछ मोडिफिकेशन के उपरांत उनका अनुमोदन किया गया इसके अलावा कृषि विश्वविद्यालय तथा जिनोमिक्स फाउंडेशन द्वारका नई दिल्ली एवं नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर न्यू दिल्ली के साथ एमओयू पर सहमति व्यक्त की गई ।
इसके अलावा न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 का प्रस्तुतीकरण किया गया इसमें विभिन्न सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए बैठक की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.के.सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रत्येक महाविद्यालय को कम से कम एक सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ करने चाहिए जल्द से जल्द इस प्रकार किया जाए और इन सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्सेज को प्रारंभ करने के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कुलपति ने प्रोफेसर के.के.सिंह ने कहा कि सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्सेज प्रारंभ होने के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं को ही नहीं पूरे प्रदेश के लोगों को इनका लाभ मिलेगा जिससे वह कहीं भी अपना स्वरोजगार तथा रोजगार दोनों के लिए यह सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स लाभ उठा सकेंगे।
सचिव प्रोफेसर रामजी सिंह , नियंत्रक लक्ष्मी मिश्रा, निदेशक प्रसार प्रोफेसर पीके सिंह, निदेशक ट्रेंनिंग प्लेसमेंट प्रोफेसर आर एस सेंगर ,निदेशक शोध प्रोफेसर अनिल सिरोही ,अधिष्ठाता बायोटेक्नोलॉजी प्रोफेसर रविंद्र कुमार ,अधिष्ठाता कृषि प्रोफेसर विवेक धामा, अधिष्ठाता हॉर्टिकल्चर प्रोफेसर विजेंदर सिंह ,अधिष्ठाता टेक्नोलॉजी प्रोफेसर बी आर सिंह ,अधिष्ठाता पोस्ट हार्वेस्ट डॉक्टर अर्चना आर्य, निदेशक प्रशासन प्रोफेसर मनीष शुक्ला, प्रोफेसर बीपी ध्यानी ,प्रोफेसर बीपी सिंह ,प्रोफेसर डीके सिंह, प्रोफेसर मुकेश कुमार ,प्रोफेसर अमित बालियान, प्रोफेसर रेखा दिक्षित, प्रोफेसर कमल खिलाड़ी ,प्रोफेसर सत्य प्रकाश, प्रोफेसर अरविंद राणा के अलावा विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष तथा वरिष्ठ एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर उपस्थित रहे।