मेरठ। डीएवी पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर, मेरठ के प्रांगण में ‘मातृ दिवस ’का आयोजन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस अवसर पर कक्षा चार व पांच के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
मातृ दिवस पर अपने भाव व्यक्त करने के लिए पारंपरिक संचार प्रणाली के माध्यम को
चुना गया।
इसी क्रम में कक्षा चार के विद्यार्थियों ने अपनी माता को अपने हृदय के भाव प्रेषित करने के लिए पोस्टकार्ड पर अपने भावों को व्यक्त करते हुए उसे सुसज्जित कर पोस्ट भी किया। वहीं कक्षा 5 वीं के विद्यार्थियों ने ‘अंतर्देशीय पत्र’ में अपनी जननी के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए काव्य पंक्तियां एवं आलंकारिक कृतियां बनाईं । कक्षा 4 व 5 के विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण के दौरान शहर के मुख्य डाकखाना कैंट का भ्रमण किया और वहां पर की
जाने वाली संचार प्रक्रिया को बखूबी समझा ।
मातृ दिवस के शुभ अवसर पर कक्षा 12वीं द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी जननी के साथ-साथ अपनी दादी व नानी को भी स्मरण किया। कक्षा 12वीं के आरव आही ने ई. क्यू. अर्थात इमोशनल क्योशेंट के माध्यम से विद्यार्थियों को भावनात्मक रूप से अपने सम्माननीय अभिभावकों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाचार्या अपर्णा जैन ने विद्यार्थियों द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की ।