बसपा सुप्रीमो ने कहा भाजपा का घोषणा पत्र हवा-हवाई, चौधरी विजेंद्र सिंह को जिताने की करी अपील।
बिजनौर । उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती मंगलवार को बिजनौर के नुमाइश ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया।
मायावती ने बिजनौर लोकसभा से प्रत्याशी चौधरी
विजेंद्र सिंह और नगीना सुरक्षित सीट से प्रत्याशी सुरेंद्रपाल के लिए जनता से वोट की अपील की। विपक्षी दलों के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा सहित अन्य दलों की सरकारों की अपेक्षा बसपा की सरकार में सभी किसानों को जहां गन्ने का उचित दाम मिला है. किसान भी अबकी बार बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह को वोट करेगा। लोकसभा चुनाव में वोट करेगा और हमारे प्रत्याशियों को जिताने का काम करेगा। बसपा सुप्रीमो मायावती मायावती ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, आपकी भीड़ देखकर मैं निश्चित हो गई की अबकी बार आप बिजनौर से प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह और नगीना प्रत्याशी सुरेंदर पाल को भारी मतों से वोट देकर विजय बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अबकी बार सांप्रदायिक व पूंजीपतियों की मदद करने वाले भाजपा सरकार भी सत्ता में आने वाली नहीं है. यह जुमलेबाजी की सरकार है। बसपा की सरकारों में सभी जातियों को एक साथ लेकर उनके हित में काम करने का काम किया गया है। बसपा आज भी सवर्जन सूखाय और सर्वजन हिताय के सिद्धांत पर काम कर रही है. मायावती ने कहा कि हमारे देश की चारों तरफ से सीमाएं भी सुरक्षित नहीं है। बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों को हमें सत्ता मे आने से रोकना है। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी गलत नीतियों के कारण सत्ता से बाहर हुई है।
बसपा पूरी मजबूती से लोकसभा चुनाव लड़ रही है यानि किसी भी पार्टी से बसपा का गठबंधन नही है। बसपा कभी भी घोषणा जारी नही करती है। केवल नीतियों पर काम करती है। भाजपा का घोषणा पत्र हवा हवाई है। गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमों मायावती से मतदान से 2 दिन रैली को सम्बोधित करके सभी वर्गों को साधने की कोशिश की। उन्होंने रैली में आये लोगों को धन्यवाद देते हुए भावनात्मक रूप से साधने की कोशिश की। इस दौरान बसपा प्रत्याशी चौधरी सिंह ने कहा ने कहा कि जनता का अपार जनसमर्थन, आर्शीवाद उनको मिल रहा है। कहा कि मैं आपका बेटा हूं , आपके हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहूंगा।