मेरठ। मेरठ कॉलेज मेरठ को प्राप्त युद्ध विजयंती टी-55 टैंक का अनावरण ले.जनरल शान्तनु दयाल ,सेवानिवृत उपसेना प्रमुख ,मेजर जनरल योगेश चौधरी द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर प्रबंध तन्त्र के अध्यक्ष सुरेश चन्द जैन (रितुराज),अवैतनिक सचिव ओ.पी. अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एवम सचिव डॉक्टर रामकुमार गुप्ता, प्राचार्या अंजलि मित्तल एवम महाविद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राये शामिल रहे ।
कार्यक्रम का संचालन प्रो.अनुराग जायसवाल ने किया । अतिथियो का स्वागत प्राचार्या अंजलि मित्तल ने किया। कार्यक्रम मे सम्मलित सभी अतिथियो को कार्यक्रम की सफलता हेतु रक्षा अध्ययन विभाग मेरठ कॉलेज के विभागाध्यक्ष ने धन्यवाद दिया। विशिष्ट अतिथि ने दक्षिणी कमाण्ड पुणे की तरफ से रक्षा अध्ययन विभाग मेरठ कॉलेज को 3.5 लाख रूपये. विभाग के विकास के लिए दिया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अप सेनापति दयाल ने कहा कि यह टैंक महाविद्यालय के 10000 छात्रों को भारतीय सेना से जुड़ने की प्रेरणा देगा। महाविद्यालय के पूर्व सचिव डॉ रामकुमार गुप्ता ने अतिथियों का भरपूर सम्मान किया और बताया कि मेरठ कॉलेज आजादी के पहले से ही भारतीय सेवा के साथ एक खास संबंध रखता है सैकड़ो जवान सैकड़ो अधिकारी मेरठ कॉलेज से पढ़कर निकले हैं बड़े-बड़े भारतीय सेवा के अधिकारी यहां शोध करने के लिए आते हैं। महाविद्यालय के मंत्री डॉ ओपी अग्रवाल ने महाविद्यालय की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का संबंध भारतीय सेना से जोड़ते हुए बताया कि किस प्रकार मेरठ कॉलेज के पुरातन छात्र भारतीय रक्षा सेवाओं में सर्वोच्च पदों पर आसीन रहे हैं। मेरठ कॉलेज के लिए यह भी गर्व की बात है कि देश के रक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मेरठ कॉलेज से पढ़ाई कर चुके हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर भूपेंद्र सिंह कॉलेज के प्रेस प्रवक्ता डॉ चंद्रशेखर भारद्वाज, डॉक्टर नीलम कुमारी, संजीवेश्वर प्रकाश त्यागी विनय कुमार एवं दीपक शर्मा का विशेष योगदान रहा।