मेरठ। मेरठ कॉलेज मेरठ के डॉ. रामकुमार गुप्ता सभागार में 15 दिनों से चल रहे 30 घंटे के एड ओंन कोर्स जो की स्टॉक बाजार विषय पर वाणिज्य संकाय के प्रोफेसर व शोध छात्रों द्वारा डॉ. ए.के.अग्रवाल अध्यक्ष वाणिज्य विभाग के निर्देशन में चलाया गया। इसके सफलतापूर्वक समापन के अवसर पर सर्टिफिकेट्स को प्रतिभागियों को बांटा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर अंजलि मित्तल द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। इस अवसर पर संकाय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ.एस.के. एस. यादव ने स्टॉक बाजार पर सूक्ष्म में जानकारी दी। प्रोफेसर अंजलि मित्तल द्वारा बताया गया कि निःसंदेह इस प्रकार के कोर्स बच्चों के कॉन्फिडेंस को बढ़ाते हैं। आज की मांग है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकलि स्ट्रांग बनाया जाए। प्रोफेसर युद्धवीर सिंह अध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग द्वारा बच्चों को अपने संबोधन के माध्यम से अपनी पर्सनालिटी के विकास को करने के लिए प्रेरित किया। सभी प्रतिभागियों को अंत में प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सभा का सकल संचालन सुश्री मेघा शर्मा द्वारा किया गया।