
मेरठ। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 से संबंधित समस्त नोडल अधिकारियो एवं राजनैतिक दलो के प्रतिनिधिध्प्रत्याशी के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने रिजर्व में रखी जाने वाली समस्त ईवीएम के संबंध में राजनैतिक दल के प्रतिनिधियो को विस्तार से जानकारी दी।
उन्होने बताया कि बीएलओ के माध्यम से मतदान पर्ची वितरण का कार्य शुरू हो गया है जिसमें सभी राजनैतिक दल अपने बीएलए को मतदाता पर्ची बटवाने के कार्य में सहयोग करें। घर से मतदान (होम वोटिंग) प्रक्रिया तथा उसके संबंध में की जा रही कार्यवाही के संबंध में विस्तारपूर्वक सभी को जानकारी दी गई।
उक्त निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु कहा गया। राजनैतिक दल के प्रत्याशीध्प्रतिनिधि द्वारा अपने सुझाव बैठक में रखे गये जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
नोडल अधिकारियो को निर्देशित करते हुये उन्होने कहा कि मतदाता पर्ची वितरण का कार्य शुरू हो गया है समस्त एआरओ अपने-अपने क्षेत्र में प्रति दिवस पोलिंग सेंटरो पर भ्रमण करते हुये पर्ची वितरण का सत्यापन कर मतदाता पर्ची को सकुशल वितरण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि पोल डे व प्री पोल डे पर जनपद स्तर पर की जाने वाली विभिन्न कार्यवाही संबंधित अधिकारियो द्वारा संपन्न की जाये तथा निर्वाचन आयोग को समस्त रिपोर्ट समय से प्रेषित की जाये।
उन्होने कहा कि पोल डे व प्री पोल डे पर कम्युनिकेशन सेंटर, वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम को सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु संबंधित नोडल द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
बैठक में कम्यूनिकेशन प्लॉन, सीसीटीवी कैमरा, थर्ड रेन्डेमाईजेशन, ईवीएम कमिशनिंग, पोस्टल बैलेट, फैसीलेशन सेंटर, कार्मिको की डयूटी, अन्य आवश्यक सुविधाएं, वेबकास्टिंग, क्रिटीकल बूथ, पोलिंग बूथ, पोलिंग पार्टियो की रवानगी, मतदाता पर्ची वितरण, मतदान स्थल पर बीएलओ के बैठने की व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, एमसीएमसी तथा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर भी विस्तार से समीक्षा कर अधिकारियो को आवश्यक-दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी, एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित नोडल अधिकारी, राजनैतिक दलो के प्रतिनिधिध्प्रत्याशी उपस्थित रहे।