
लखनऊ एजेंसी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ विकास प्राधिकरण की मोहान रोड पर अनंत नगर योजना को लॉन्च किया है। यह लखनऊ की सबसे बड़ी टाउनशिप योजना है। इसकी प्लानिंग 2012 में की थी थी, लेकिन जमीन तक आने में इसे 13 साल लग गए। वजह- जमीन अधिग्रहण में देरी रही। यह टाउनशिप 800 एकड़ में है, इसकी बनावट और बसावट हरियाणा के पंचकुला जैसी की जाएगी। अनंत नगर में प्लाट और 18 हजार से ज्यादा फ्लैट होंगे। सीएम योगी ने लॉन्चिंग करते हुए कहा कि- उम्मीद है काम जल्दी पूरा होगा। किसी भी जरूरतमंद को इस आवासीय योजना में बिचौलिये की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए। इसे स्क्। को सुनिश्चित करना होगा। देश की अर्थव्यवस्था में ऐसी योजनाओं का बड़ा योगदान है। इस योजना से यूपी की इकोनॉमी को एक लाख ट्रिलियन बनाने में मदद मिलेगी। 3000 लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिलेगाः सीएम योगी ने कहादृ यदि यहां हाई सोसाइटी के लोगों के लिए सुविधाएं दे रहे हैं, तो यहां प्रधानमंत्री आवासीय योजाना का भी गरीबों को फायदा मिलेगा। एक ही कैंपस में मेडिकल और स्कूल की सुविधा भी मिलेगी। यह योजना 800 एकड़ में प्रस्तावित है। यहां डेढ़ लाख लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी। 10 हजार फ्लैट का निर्माण किया जाएगा। एलआईजी के 5 हजार भवनों में करीब 25 हजार लोग रहेंगे। इस योजना में 3 हजार लोगों को प्रधानमंत्री आवासीय योजना का लाभ मिलेगा। 100 एकड़ में एजुकेट सिटी का विकास होगा। 4 हजार आवासीय भूखंडों में 20 हजार लोगों के लिए भवनों का निर्माण हो सकेगा। 130 एकड़ में पार्क बनाया जाएगा। मुझे पूरा विश्वास है जितनी देर में यह योजना आई है, उतनी जल्दी लोगों को इसका फायदा मिलेगा। अंनतनगर हाईटेक टाउनशिप को 800 एकड़ जमीन में विकसित किया जाना है। इसमें 18237 फ्लैट और 2485 खाली प्लाट होंगे। प्लॉट की कीमत 4100 रुपए प्रति वर्ग फीट रहेगी। इस नई टाउनशिप में कॉमर्शियल प्लॉट 7000 रुपए प्रति स्क्वायर फीट तक में मिलेंगे। नए शहर के लिए एलडीए ने मोहान रोड स्थित प्यारे पुर और कलिया खेड़ा की कुल 785.026 एकड़ भूमि ली है। यहां सभी बेसिक सुविधाएं मिलेंगी।