
प्रयागराज एजेंसी। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं व मूल्यांकन के बाद अब बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी में है। इस बार परीक्षा परिणाम के बाद परीक्षार्थियों को जो मार्कशीट दी जाएगी वह बिल्कुल नए तरीके की होगी। यह वाटरप्रूफ होगी जो पानी में भीग जाने के बाद भी सुरक्षित रहेगी। इसके साथ ही यह इंद्रधनुष कलर में भी दिखेगी। धूप में देखने पर अलग कलर तो छांव में देखने पर अलग कलर की मार्कशीट दिखाई पड़ेगी। इसमें को ए-4 साइज की बन रही मार्कशीट पर सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं। इसमें कोई भी छेड़छाड़ नहीं कर सकता। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के अनुसार, मार्कशीट को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से भी यह पहल महत्वपूर्ण है। 20 अप्रैल के बाद आ सकता है परिणाम: अब यूपी बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की तैयारी तेज कर दी है। वर्ष 2024 की परीक्षा का परिणाम 20 अप्रैल को घोषित किया गया था। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के अनुसार, मूल्यांकन तय अवधि में पूर्ण हो जाने से अप्रैल के अंत तक परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है। बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक यानी 13 कार्यदिवसों में कराई गई।