मेरठ। केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार हेतु बुधवार को स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत 40 लोगों का नाम शामिल है। सूची में जनपद मेरठ से राज्यसभा सांसद डा० लक्ष्मीकान्त बाजपेयी और उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डा० सोमेन्द्र तोमर का नाम भी शामिल है।
ऊर्जावान नेता सोमेन्द्र तोमर का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। शास्त्रीनगर मण्डल, मेरठ महानगर के सैकडों कार्यकर्ता मण्डल अध्यक्ष ललित मोरल के नेतृत्व में राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर के शास्त्रीनगर, मेरठ स्थित आवास पर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री का भव्य स्वागत किया और पगड़ी, मालाओं सहित पुष्पवर्षा एवं एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। मण्डल अध्यक्ष ललित मोरल ने कहा कि हम सबके लिये गौरवान्वित करने वाला क्षण है, जिससे सभी कार्यकर्ताओं में अधिक ऊर्जा का संचार हो रहा है। मेरठ दक्षिण विधानसभा संयोजक राहुल गुप्ता ने राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोेमर का स्वागत करते हुए कहा कि सोमेेन्द्र तोमर के मार्गदर्शन में विधानसभा में सबसे अधिक विकास कार्य हो रहे है।
स्टार प्रचारक बनने से कार्यकर्ताओं में अलग जोश देखने को मिल रहा है।
सोमेन्द्र तोमर ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम का ही परिणाम है जो वह आज यहां तक पहुंचे है, अब हम सब कार्यकताओं को अपने प्रत्याशी के साथ दिन-रात मेहनत कर उन्हें भारी मतों से विजय बनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज प्रदेश नित नए आयाम स्थापित कर रहा है।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष ललित मोरल, विधानसभा संयोजक राहुल गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष रविश अग्रवाल, पार्षद सुमित मिश्रा, पार्षद मास्टर सत्यपाल, पार्षद अनुज वशिष्ठ, पार्षद विरेन्द्र शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष महेन्द्र मेघानी, मण्डल मंत्री मनीष, पूर्व मण्डल महामंत्री महिपाल भड़ाना,
तपन गोयल, प्रदीप शर्मा, वरिष्ठ नेत्री पूजा बंसल, सी०ए० प्रभात गुप्ता, नीरज शर्मा, सागर पोसवाल मौजूद रहें।