मेरठ। चौधरी चरण सिंह
विश्वविद्यालय मेरठ के चरक स्कूल ऑफ फार्मेसी विभाग में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी (इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन सिनर्जाइजिंग इंडस्ट्री एकेडेमिया कोलैबोरेशन टू प्रमोट फार्मा
आर-डी ) का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु प्रोत्साहित किया एवं छात्रों को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग एवं इंडस्ट्री रेडीनेस के लिए मार्गदर्शन किया ।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि
प्रो.पूरन लाल साहु (निदेशक नेशनल डोप टेस्टिंग लेबोरेटरी, नई दिल्ली ) रहे। प्रो.पूरन लाल साहु के द्वारा स्पोर्ट्स फार्मेसी विषय पर व्याख्यान दिया गया । संगोष्ठी मे डॉ.राजेश अग्रवाल (जनरल मैनेजर, मोदी -मुंडी फार्मा , मेरठ), डॉ.मीनाक्षी दहिया, (प्रिंसिपल साइंटिफिक ऑफिसर, इंडियन फार्माकोपिआ कमीशन गाजियाबाद), डॉ. अश्वनी कुमार (साइंटिस्ट सी, हर्बल रिसर्च डिवीजन, पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन), डॉ० योगेश्वर बच्चाव, निदेशक ऐक्यूरिस एंटी – इंफेक्टिवे कुरेस एजी, वुप्पर्टल जर्मनी) एवं आदित्य गुप्ता, रोचेस्टर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, न्यू यॉर्क) आदि उपस्थित रहे। संगोष्ठी का मुख्य उदेश्य ऐकडेमिक एवं कोलबॉरशन के द्वारा रिसर्च को बेनिफिट करना रहा। फार्मेसी स्टूडेंट्स के लिए डोप टेस्टिंग लैब्स में उपलब्ध अवसर एवं आर्टिफीसियल टेक्नोलॉजी के उपयोग पर विचार प्रस्तुत किया गये। प्रो.विभु साहनी (संकाय अध्यक्ष, फार्मेसी) ने फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट डॉ मोंटू कुमार पटेल निर्देशो की जानकारी दी। प्रो.शैलेन्द्र शर्मा (निदेशक, चरक स्कूल ऑफ फार्मेसी) के द्वारा संस्थान की उपलब्धियां, तकनीकी सुविधाओं एवं प्रस्तावित पाठ्यक्रमों के बारें में अवगत कराया। उद्धघाटन समारोह में प्रो.बिंदु शर्मा, प्रो.नीलू जैन गुप्ता, प्रो. अनिल कुमार मलिक, प्रो. अनुज कुमार, प्रो.जे.ए.सिद्दीकी, प्रो.योगेंद्र गौतम, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार एवं डा. अजय कुमार उपस्थित रहे। संगोष्ठी की संयोजक प्राचार्य डॉ. वैशाली पाटिल के द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया , संगोष्ठी उद्देश्य से अवगत कराया गया एवं सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की गयी । संगोष्ठी के दौरान अतिथियों द्वारा संगोष्ठी स्मारिका का विमोचन किया गया ।
संगोष्ठी में विभिन्न विश्व विद्यालययों के छात्रों के द्वारा प्रतिभा किया गया एवं मौखिक/पोस्टर के माध्यम से 70 से अधिक शोध कार्यो को प्रदर्शित किया। संगोष्ठी का संचालन विभाग के शिक्षक डॉ० अमरीश कुमार, डॉ० भूमिका चौधरी, राजन कौशिक एवं हिमांशु अग्रवाल के द्वारा किया गयाद्य कार्यक्रम के दौरान फार्मेसी विभाग के कर्मचारी (सुमित तोमर, कुमारी कामिनी, श्री दीपक शर्मा, रामकिशोर, एवं श्री आनंद कुमार) एवं फार्मेसी विभाग के समस्त छात्र उपस्थित रहे। डा० अजय कुमार 250 से अधिक प्रतिभागियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश, हरियाणा, उत्तराखण्ड, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से प्रतिभागी उपस्थित रहे। मौखिक एवं पोस्टर प्रेसन्टेशन्स के विजेताओं को प्रतीकचिन्ह एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया।