मेरठ। मेरठ में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3100 की रोटरी कांफ्रेंस रेगिस् रिसोर्ट बाईपास में 16 ,17 मार्च होने जा रहीं है। जिसमें उत्तर प्रदेश के 9 जिलों के लगभग 650 रोटरीयन उपस्थित होंगे ।
होटल ओलविया मंे प्रेसवार्ता में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 3100 गवर्नर रो. अशोक गुप्ता ने
जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांफ्रेंस का शुभारम्भ 16 मार्च को सुबह 10 बजे सुप्रीमकोर्ट के न्यायमूर्ति जस्टिस पंकज मित्तल द्वारा किया जाएगा । कार्यक्रम में (वी-आर-वन) के नाम से देश
विदेश में मशहूर डांस ग्रुप दिव्यांग बच्चों के द्वारा गणेश वंदना एवं देश भक्ति पर डांस प्रस्तुत किया जाएगा। कांफ्रेंस रोटरी के बड़े बड़े स्पीकर अहमदाबाद, रांची तथा पंजाब से भी आ रहे है।
दोफ्हर में केरल के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी अपने विचार व्यक्त करेंगे। महामहिम राज्यपाल मोहम्मद खान के द्वारा समाज में बिना स्वार्थ के कार्य करने वाले 5 लोगों को ‘‘वोकेशनल अवार्ड’’ से सम्मानित किया जायेगा । हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा दिल्ली से पधार रहे है । अपनी वाणी से लोगों को मस्ती कराएंगे। रात में बॉलीवुड सिंगर दीपाली साठे अपनी टीम के साथ रंगारंगों की प्रस्तुति देगी। 17 मार्च को टी.वी 9 से एडिटर अमिताभ अग्निहोत्री भी आ रहे है जो टीवी पर काफी चर्चित है। रोटरी क्लब द्वारा समाज में काफी अच्छे-अच्छे प्रोजेक्ट किए जाते रहते है। उनमे से कुछ रोटरीयन को सम्मानित किया जाएगा।
प्रेसवार्ता में रो. संजीव गर्ग (चेयरमैन कांफ्रेंस), सचिव
रो. आकाश जैन, रोटरी क्लब साकेत अध्यक्ष रो.मनीष संगल, इविन्ट चेयर रो.कपिल अग्रवाल उपस्थित रहे।