मेरठ। विश्व गुर्दा दिवस के अवसर पर आई.आई.एम.टी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल गंगानगर, मेरठ में एमिल आयुर्वेदिक कम्पनी के सौजन्य से किडनी मन्थन विषय पर एक सीएमई का आयोजन विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डा0 तमन्ना प्रधानाचार्या, डा. एस.के.तंवर डीएमएस, डा. चित्रांशु सक्सेना, डा. इशेन्द्र पाराशर एवम् एमिल कम्पनी के सीनियर ए0एस0एम0 राजीव कुमार, ए.एस.एम.गोपाल गुप्ता, एएसएम अनुज तेजयान के द्वारा भगवान धन्वन्तरि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं धन्वन्तरि वन्दना के द्वारा किया गया।
संजीव कुमार सीनियर एएसएम ने बताया कि उच्च रक्तचाप, मधुमेह, फास्ट फूड का निरन्तर सेवन पेस्टी साइड का प्रयोग, पानी की कमी, अनियमित जीवन शैली से गुर्दे खराब होने लगते हैं। इससे बचाव के लिए सार्वजनिक जागरूकता आवश्यक है।
एएसएम गोपाल गुप्ता ने एमिल कम्पनी का परिचय एवं उसके मुख्य उत्पाद के बारे संक्षिप्त जानकारी दी। डा.तमन्ना प्रधानाचार्या ने एमिल कम्पनी के अधिकारियों के प्रति सीएमई के आयोजन के लिए आभार प्रकट किया एवं गुर्दा रोगों से बचाव की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डा.कुलसूम के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा. नीरज, डा. अमोल, डा. रितु, डा. अंजलि, डा.अनेघा, डा. मीनू, डा. अनुपमा, डा. श्वेता, डा. रितिका, डा. सुरभि, डा. अक्षिता, डा. रूचिका, डा. राजीव, डा. प्रदीप, डा. प्रभात, शिवम त्यागी, सुलभ त्यागी, स्पर्श मित्तल, निर्मल थापा, दीपक, गीता उपस्थित रही।