
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। आर्य कन्या इण्टर कॉलेज, मेरठ शहर में क्रान्ति दिवस के उपलक्ष्य पर पोस्टर, भाषण व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रधानाचार्या विनती अग्रवाल द्वारा 1857 की क्रांति के विषय में छात्राओं को जानकारी दी गई। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अल्पना सिंह , राकेश देवी, राधा मिश्रा और चंचन राजवंशी का सहयोग रहा। इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा गांधी आश्रम से लेकर दिल्ली रोड शहीद स्मारक तक प्रभात निकाली गई। शहीद स्मारक पर छात्राओ ने अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर निर्मला, रमा रानी, गीता, संतोष और कल्पना सहाय ,उपस्थित रहे।