
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सीबीएसई ने दसवी एवं बारहवीं कक्षाओं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किया ब्रेन्ज एडु वर्ल्ड के विद्यार्थियों ने गत वर्षाे की भांति इस बार भी शानदार परिणाम देकर विद्यालय का नाम रोशन किया कक्षा 10 में संस्कृति चौहान ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तो शीर्ष स्थान प्राप्त किया ही साथ ही जिले में भी तृतीय स्थान प्राप्त किया अत्यंत मेहनती व प्रतिभाशाली संस्.ति चौहान ने इस वर्ष नेशनल फेयर स्टैम द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भी राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय को गौरवान्वित किया । दुष्यंत तेवतिया 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में द्वितीय एवं हितिा गुप्ता 97 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय रहे साथ ही लगभग 35 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। कक्षा 12वीं के साइंस के युगीशा सिंह 94.75 प्रतिशत अंक प्राप्तकर स्कूल टॉपर बनी तथा इदिता जैन 93.75 प्रति अंक प्राप्त कर कॉमर्स में स्कूल टॉपर बनी अन्य कई छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के इस शानदार प्रदर्शन के लिए छात्रों को उनके अभिभावको एवं शिक्षिकओ की सराहना की एंव उन्हें बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।