
सहारनपुर संवाददाता। बैठक में डीएम ने सभी एसडीएम एवं बीडीओ को निर्देश दिए कि संयुक्त विजिट कर चारागाह की भूमि को अवैध कब्जामुक्त कराकर बीडीओ अपने संरक्षण में लेकर गौआश्रय स्थलों के निर्माण में तेजी लाएं। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौआश्रय स्थलों हेतु चिह्नित भूमि पर बोर्ड लगाकर उस पर गाटा संख्या एवं रकबा भी अंकित किया जाए। निर्माणाधीन सभी गौआश्रय स्थलों को मई माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी गौशालाओं में गर्मी से बचाव के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। जिलाधिकारी मनीष बंसल आज यहां कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में अस्थाई गौआश्रय स्थलों की स्थापना, भूसा क्रय, गौआश्रय स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, गौआश्रय स्थलों का निरीक्षण, क्रियान्वयन, संचालन एवं प्रबंधन के संबंध में बैठक ले रहे थे। मनीष बंसल ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को भूसा खरीद के लिए टैंडर करने हेतु एक बैठक बुलाने के निर्देश दिए। उन्होंने भूसा दान की अपील करते हुए संबंधित उच्चाधिकारियों से भी .षक बंधुओं एवं समाज के अन्य संभ्रांत नागरिकों से समन्वय बनाने को कहा। मनीष बंसल ने निर्देशित किया कि जनपद में नैपियर घास की बुआई को प्रोत्साहित किया जाए और चारागाह की भूमि पर नेपियर घास की बुवाई की जाए। उन्होंने कहा कि संरक्षित पशुओं की चिकित्सा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। निराश्रित गौवंश संरक्षण के कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि निरीक्षण हेतु नामित जनपद स्तरीय अधिकारी प्रत्येक 15 दिन में निरीक्षण करें और कमी मिलने पर तत्काल बीडीओ को अवगत कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, उप जिलाधिकारी सदर सुबोध कुमार, उप जिलाधिकारी बेहट मानवेंद्र सिंह, पीडीडीआरडीए प्रणय .ष्ण, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.एम.पी.सिंह गौर समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।