
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। पश्चिम उत्तर प्रदेश के सबसे संवेदनशील जिले मेरठ में पुलिस ने नया प्रयोग किया है।
मेरठ पुलिस ने ऑपरेशन एफआईआर शुरू किया है। इस ऑपरेशन एफआईआर के तहत विवेचक एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे में पीड़ित से संपर्क करेगा । उससे अपना मोबाइल नंबर साझा करेगा । साथ ही एफआईआर की जांच के बारे में बतायेगा।
द वादी को मिलेगी मुकदमे की पूरी जानकारीः इसके अलावा समय-समय पर विवेचक और पीड़ित आपस में संपर्क में रहेंगे और विवेचना समाप्त होने के बाद विवेचक खुद उसका परिणाम पीड़ित के साथ शेयर करेगा । ताकि अगर कोई पीड़ित को समस्या है तो उसका निस्तारण हो सके। वही फिर इस मामले को लेकर पीड़ित अधिकारियों से भी मिल सकेगा ताकि वह संतुष्ट रहे । आपको बता दें कि मेरठ जिले में करीब ढाई हजार भी ज्यादा मुकदमे जांच के लिए लंबित हैं ।
द एसएसपी बोले विवेचको ंकी जिम्मेदारी तय होगी: एसएसपी मेरठ विपिन ताडा की माने तो ऑपरेशन थ्प्त् के तहत लंबित विवेचना के निस्तारण में गति आएगी ।साथ ही नहीं एफआईआर पंजीकृत होने के साथ-साथ सही ढंग से निस्तारित भी हो सकेंगे। द व्हाटसएप पर भेजेंगे पूरा अपडेट: साथ ही अपने फोन के व्हाट्सएप के जरिए उनकी एफआईआर की प्रति भेजेंगे। उस मुकदमे में विवेचक कौन है क्या धारा है इसकी सारी जानकारी मिलेगी। ताकि वादी विवेचक से निरंतर संपर्क कर सकेगा अपने मुकदमे की प्रभावी पैरवी कर सकेगा। साथ ही मुकदमे की निष्पक्ष विवेचना हो सकेगी। वहीं मुकदमे में चार्जशीट या एफआर लगने के 24 घंटे के भीतर विवेचक मुकदमे की सारी जानकारी, एफआर, चार्जशीट की जानकारी भी वादी को देगा। वादी को असंतुष्टि है तो वो अपने विवेचक या उच्चाधिकारियों से संपर्क कर सकता है।