
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान मेरठ द्वारा धनसिंह कोतवाल की संघर्ष गाथा एवं शहादत को नमन राष्ट्र संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन बृहस्पति भवन सभागार, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में किया गया। कार्यक्रम संयोजक धनसिंह कोतवाल के प्रपोत्र तस्वीर सिंह चपराना नहीं बताया कि शोध संस्थान द्वारा विगत 11 वर्षों में 86 कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं और इस कार्यक्रम का उद्देश्य धनसिंह कोतवाल के संघर्षगाथा और शहादत को नमन करना है, साथ ही सात सूत्री मांग सरकार के समक्ष रखना है । जैसे धनसिंह कोतवाल जी का चित्र भारतीय संसद, उत्तर प्रदेश के सभी थानों में लगाया जाए, पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर भवन लखनऊ में धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा लगाई जाए और विभिन्न पाठ्य पुस्तकों में धन सिंह कोतवाल को शामिल किया जाए आदि की मांग रखी। कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व सांसद विजयपाल सिंह तोमर ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारों की योजनाओं में धनसिंह कोतवाल के नाम पर हो इसका प्रयास करेंगे। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा पुलिस मुख्यालय लखनऊ में लगाई जाए । इसमें मैं सहयोग करूंगा तथा अपनी निधि से 25 लाख रुपए किसी भी चौराहे जिसका नाम धनसिंह कोतवाल चौक हो उसके सौंदर्य करण के लिए दूंगा। राज्य सरकार के स्तर से जो भी मांग शोध संस्थान करेगा उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा । उन्होंने कहा कि धनसिंह कोतवाल जी का बलिदान और सरदार वल्लभभाई पटेल जी का योगदान बेकार नहीं जाएगा। अति विशिष्ट अतिथि डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि क्रांतिनायक किसी एक जाति का नहीं होता। धनसिंह कोतवाल ने बहुत बड़ा काम किया है। उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी है। इसलिए हम सभी को एक साथ मिलकर उन्हें नमन करना चाहिए । उन्होंने आगे कहा कि मेरठ से बाहर भी धन सिंह कोतवाल जी के नाम चौक या प्रतिमाएं लगाने का कार्य करेंगे। महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि मेरी प्राथमिकता धनसिंह कोतवाल जी के नाम पर वेदव्यास पुरी में क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल क्रांति धरा पार्क बनवाने की है और उसके लिए मैं प्रयास कर रहा हूं। राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने जो भी आश्वासन दिया है। उन सबको मेरा समर्थन है और उन्हें पूरा करने का प्रयास करूंगा। हापुड जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने कहा कि मैं हापुड़ जनपद में किसी चौराहे का नामकरण धनसिंह कोतवाल जी के नाम पर रखकर एक बड़ा कार्यक्रम करूंगी। जिसमें सभी को आमंत्रित करके धनसिंह कोतवाल को नमन किया जाएगा। पूर्व विधायक कमल मलिक, कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन विमल शर्मा, अरुण वशिष्ठ, डॉ उमेश कुमार पटेल, डॉ राकेश कुमार आर्य आदि ने धनसिंह कोतवाल जी पर उद्बोधन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य संजीव नागर ने किया। कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल धनसिंह कोतवाल जी की जन्मस्थली पांचली खुर्द में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करने तथा तस्वीर सिंह चपराना के आवास पर परिवार जनों से मिलने के लिए पांचली खुर्द गांव में गए। कार्यक्रम में गुलबीर सिंह पार्षद, सतीश मावी, जगजीत सिंह, भोपाल सिंह गुमि, जगत सिंह दोसा, प्रोफेसर देवेश चंद शर्मा, डॉक्टर नवीन गुप्ता, मनीष पटेल, बृजपाल सिंह चौहान, कैप्टन सुभाष चंद, इंजीनियर सुरेंद्र वर्मा, डीएसपी बले सिंह, डॉक्टर मोमराज सिंह आदि उपस्थित रहे।