
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सीबीएसई ने मंगलवार दोपहर को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। मेरठ में 16 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। मेरठ में वेस्ट एंड रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल की विजिया जैन 98.87 फीसदी अंक लाने पर टॉपर रही हैं। विजिया ने 600 में 594 अंक प्राप्त किए हैं। विजिया जैन के अंग्रेजी में 98, हिंदी में 98, मैथ में 100, साइंस में 100, सोशल साइंस में 98 और आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस में 100 नंबर आए हैं। विजिया जैन के अंग्रेजी में 98, हिंदी में 98, मैथ में 100, साइंस में 100, सोशल साइंस 98 और आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस में 100 नंबर आए हैं।टीपीनगर के संत विहार निवासी विजिया की माता रश्मि हाउस वाइफ हैं। पिता सुबोध कुमार जैन कनफेक्शनरी की दुकान करते हैं। विजिया आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं। उन्होंने स्कूल की पढ़ाई के अलावा चार से पांच घंटे सेल्फ स्टडी की। उनको आर्ट एंड क्राफ्ट में रूचि है। विजिया का कहना है कि इस सफलता के पीछे माता-पिता और स्कूल के टीचर्स का योगदान रहा है। वे सोशल मीडिया से दूर रहीं। बताती हैं कि स्कूल से बहुत मोटीवेट किया गया। जिले के सेकेंड टॉपर आलेख चौहान ने अंग्रेजी में 97, मैथ में 99, साइंस में 100, एसएसटी में 97, आईटी में 100 और संस्कृत में 100 नंबर प्राप्त किए हैं। जिले के तीसरे टॉपर दीवान पब्लिक स्कूल के रुद्रांश रहे हैं। उनके 98.4 फीसदी अंक आए हैं। रुद्रांश अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और टीचर्स को देते हैं। उन्होंने सात से आठ घंटे रोजाना पढ़ाई की।