
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। गढ रोड स्थित केएल इंटर नेशनल स्कूल में सीसीएसई के हाईस्कूल और इंटर के परीक्षा परिणाम आने पर खुशी का माहौल रहा। इस दौरान स्कूल प्रबन्धन ने बच्चों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी। स्कूल के प्रधानाचार्य सुंधाशु शेखर ने कक्षा 12 में मानविकी वर्ग में रिया गुप्ता ने 99.2 प्रतिशत , श्रेया अग्रवाल 98.6 प्रतिशत, काव्या गुप्ता ने 98.0 प्रतिशत, गति सिंह पंलक बंसल और अविचल सिंह ने पहली 5 पोजिशन प्राप्त की। कामर्स वर्ग में स्वयं राघव, अक्शी जैन, शिवम मितल , अनिशा और सुहानी ने पहली पांच स्थान प्राप्त की। वही विज्ञान वर्ग में वरदान गोयल, इशानी गुप्ता, अभ्यदुय सिंह, परिनिाका गर्ग, आगस्तया पंवार ने पहले पांच स्थान प्राप्त किये। इसके साथ ही हाईस्कूल में आलेख चौहान, आन्या सिंह, मोहक नागपाल, शारंग शर्मा, माही अविजित नागर, वत्सल रस्तौगी, अर्नव अग्रवाल, आर्यन कुमार और नव्या अग्रवाल ने श्रेष्ठ स्थानों पर जगह बनाई।