
मवाना संवाददाता। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मवाना पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसी क्रम में मवाना थाने में सोमवार को 12 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को थाने बुलाकर उनकी पहचान और गतिविधियों की तस्दीक की गई। थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई, जिसमें सभी चिन्हित हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर उनकी हालिया गतिविधियों की जानकारी ली गई। पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में कोई भी संदिग्ध या आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि अपराधियों पर निगरानी बनाए रखने के लिए समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई की जाती है, जिससे क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि पुलिस की नजर हर उस व्यक्ति पर है जो सामाजिक शांति भंग करने की कोशिश करेगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में संदेश गया है कि पुलिस किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतेगी और अपराधियों पर शिकंजा कसना जारी रहेगा। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है।