मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने तथा वर्क-आर्डर संबधी प्रकरण की जाँच मे प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर, प्रबन्ध निदेशक श्रीमति ईशा दुहन (प्।ै) ने बडी कार्यवाही करते हुये अधिशासी अभियन्ता को निलम्बित किया गया है एवं पावर ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्तता से बचाने हेतु आवश्यक प्रोटेक्शन एवं रख-रखाव में अपने कर्तव्यों एंव दायित्वों में शिथिलता बरतने पर सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता को चार्ज शीट निर्गत की गई। उ० प्र० पावर कारर्पोशन लि० द्वारा सख्त निर्देश दिये गये हैं कि ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर संबंधित अधिकारियों की जवाब देही सुनिश्चित की जाये। ट्रांसफार्मरो की क्षतिग्रस्तता पर अंकुश लगाने के लिये, पूर्व में परिर्वतक अनुरक्षण अभियान चलाया गया था क्योकि आवश्यक प्रोटेक्शन के अभाव में पावर परिवर्तक क्षतिग्रस्त होते हैं इसके लिये अनुरक्षण अभियान में परिवर्तकों का स्थलीय निरीक्षण, ट्रांसफार्मरों की प्री-मेन्टीनेन्स, अर्थिग, बैलेसिंग, आदि की जाँच करा कर दूर कराने के निर्देश दिये गये थे, जिससे कि परिवर्तक की क्षतिग्रस्तता को न्यूनतम किया जा सके। अमित कुमार पाल, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-33 केवी परिचालन एवं अनुरक्षण यूनिवर्सिटी रोड मेरठ द्वारा 33ध्11 केवी उपकेन्द्र शारदा रोड, मेरठ पर स्थापित 10 एमवीऐ का पावर परिर्वतक दिनांक 11.04.2025 को क्षतिग्रस्त हो गया। श्री अमित कुमार पाल, अधिशासी अभियन्ता द्वारा पावर परिवर्तक को क्षतिग्रस्तता से बचाये रखने हेतु आवश्यक प्रोटेक्शन मे अपने उत्तरदायित्वों को भलि-भाँति निर्वहन नही किया गया जिसके कारण पावर परिवर्तक क्षतिग्रस्त हुआ। इसके अतिरिक्त अमित कुमार पाल, अधिशासी अभियन्ता, द्वारा केम एन्टरप्राईज को दिये गये वर्क आर्डर संबंधी प्रकरण में भी जॉच टीम द्वारा गम्भीर अनियमितताएं पाई गई जिसके अनुक्रम में अधिशासी अभियन्ता को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। इसी प्रकरण में पावर ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्तता से बचाने हेतु आवश्यक प्रोटेक्शन एवं रख-रखाव न करने अपने कर्तव्यो एवं उत्तरदायित्वों का भलि-भाति निर्वाहन न करने पर श्री विशाल सिंह, सहायक अभियन्ता प्रथम विद्युत परिचालन व अनुरक्षण अन्तर्गत विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-33 केवी परिचालन एवं अनुरक्षण यूनिर्वीटी रोड, मेरठ एवं श्री सतीश चन्द्र चौधरी, अवर अभियन्ता, अन्तर्गत विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-33 केवी परिचालन एवं अनुरक्षण यूनिवर्सिटी रोड, के विरूद्ध चार्ज शीट निर्गत की गई है। प्रवन्ध निदेशक ने बताया कि सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिये डिस्कॉम प्रतिबद्ध है। ट्रांसफार्मर की क्षतिग्रस्तता मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। 14 जिलों में किसी गाँव या शहरी क्षेत्र का ट्रांसफार्मर खराब होता है तो उपभोक्ता नजदीकी विद्युत केन्द्र या फिर विद्युत हेल्प लाईन न० 1912 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिसके बाद शहरी क्षेत्र में 24 घंटे और ग्रामीण में 48 घंटों में विद्युत कार्यशाला की टीम द्वारा ट्रांसफार्मर बदल दिया जाता है।