
मवाना संवाददाता। पुलिस ने मानव तस्करी, बलात्कार और धोखाधड़ी जैसे संगीन मामलों में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से करीब 48,960 रुपये नकद, दो सोने की चेन, एक जोड़ी कुंडल, तीन अंगूठियां तथा फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बरामद किया गया है। इस गिरोह द्वारा नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर अधेड़ उम्र के व्यक्ति को बेचने जैसा घिनौना कृत्य किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देश व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मवाना के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी विशाल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह कार्रवाई 20 अप्रैल को की गई। मामले की जांच के दौरान पता चला कि आरोपी वंश ने पीड़िता पूर्णिमा दहिया उर्फ अंशिका को शादी का झांसा देकर बलात्कार किया और फिर चोरी के 2 लाख रुपये तथा सोने के आभूषणों के साथ उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। बाद में वंश ने अपने सहयोगियोंकृऋषिपाल, रेनू और नीरज के साथ मिलकर मोटी रकम के बदले पीड़िता की शादी जबरन हरियाणा निवासी अमित नामक अधेड़ व्यक्ति से करा दी। पीड़िता किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकली और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। पीड़िता की निशानदेही पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आरोपी अमित अभी फरार है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम: वंश पुत्र सुशील निवासी गुर्जरवाड़ा, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर ऋषिपाल पुत्र फूल सिंह निवासी गुर्जरवाड़ा, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर रेनू पत्नी सुनील कुमार निवासी मंगलौरा, जिला करनाल (हाल निवासी देवबंद, सहारनपुर) नीरज पुत्र सुरेंद्र निवासी गुर्जरवाड़ा, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर है।