
मेरठ। लोहिया नगर क्षेत्र के रहने वाले युवक ने सरधना निवासी एक अधेड़ महिला पर खुद को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेलिंग और अपनी हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि थाना पुलिस इस मामले में उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही। एसएसपी ऑफिस पहुंचे लोहिया नगर के रहने वाले साहिल ने बताया कि दो साल पहले उसकी मुलाकात सरधना निवासी 50 साल की एक महिला से हुई थी। महिला ने अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसाकर युवक को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद दोनों किराए के मकान में साथ रहने लगे। युवक का कहना है कि कुछ दिनों बाद उसे जानकारी मिली कि उक्त महिला पहले से ही शादीशुदा और कई बच्चों की मां है। बिना अपने पति को तलाक दिए वह युवक के साथ रह रही है। साहिल के मुताबिक इस बात की जानकारी मिलने पर वह महिला को छोड़कर अपने घर चला गया। जिसके बाद महिला अपनी जवान बेटी को लेकर युवक के घर पर पहुंची और खुद को युवक की पत्नी होने का दावा करते हुए हंगामा कर दिया। पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने भी उसकी कोई सुनवाई किए बिना युवक को महिला के साथ भेज दिया। इसके बाद महिला और उसकी बेटी लगातार साहिल के सामने ही अन्य युवकों से मिलने लगीं। पीड़ित का आरोप है कि इस बात का विरोध करने पर बीती 18 मार्च को महिला ने उसे जहर दे दिया। युवक काफी दिन अस्पताल में भर्ती रहा। जिसके बाद वह घर पहुंचा तो महिला और उसकी बेटी ने साहिल के साथ मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि वह लगातार लोहिया नगर थाने में शिकायत कर रहा है। लेकिन, पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही। कप्तान ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।