
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ में प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता मलिक के निर्देशन में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर छात्र कल्याण परिषद एवं राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ बबीता माजी ने डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन और विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर की चिंतन में अनेक आयाम है । बहुत ही कम मुद्दे हैं जो उनसे अछूते रह गए हो। उनके विचारों में सामाजिक राजनीतिक चिंतन, आर्थिक विचार, कानून और संविधानवाद परिलक्षित होती है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डॉ आंबेडकर एक ऐसे संवैधानिक लोकतंत्र की स्थापना करने के पक्ष में थे जिसमें लोगों को एकता के बंधन में बांध के रखा जा सके और सामूहिक कार्यों में लोगों को सामान सहभागिता प्रदान किया जाए।
इसके लिए विधि का शासन आवश्यक है। भारतीय संविधान के निर्माण में उनके योगदान और सामाजिक न्यायकी स्थापना के वह प्रखर समर्थक के रूप में उनके कार्य आज भी भारतीय समाज के लिए अत्यंत प्रासंगिक है । उन्होंने स्वतंत्रता को सकारात्मक शक्ति और क्षमता के रूप में देखा एवं लोगों को आर्थिक प्रक्रियाओं और शोषण सामाजिक संस्थाओं और धार्मिक रूढ़िवादिता तथा भय और पूर्वाग्रह दसे परे अपनी पसंद चुनने का अधिकार होना चाहिए। डॉ अंबेडकर ने आधुनिक युग को मानव के विवेक की विजय के रूप में देखा उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ जीवन के लिए स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व अनिवार्य है। कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग की प्रोफेसर अपर्णा वत्स ने किया। कार्यक्रम में हिंदी विभाग से स्वाति मिश्रा, पूजा सरोज, भूगोल विभाग से शैल वर्मा और कॉलेज की छात्रावास की छात्राओं ने प्रतिभागिता की।