
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। उच्च और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जाने जाते आईआईएमटी विश्वविद्यालय के छात्रों का प्रतिष्ठित कंपनियों में निरंतर चयन होता रहा है। इसी प्रक्रिया में विश्वविद्यालय के 7 छात्रों को मनोविज्ञान लर्निंग प्लेटफॉर्म कंपनी काउंसिल इंडिया में बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव मनोविज्ञान के पद पर नौकरी करने का अवसर मिला है। मनोविज्ञान लर्निंग प्लेटफॉर्म कंपनी काउंसिल इंडिया के अधिकारी छात्रों के चयन हेतु आईआईएमटी विश्वविद्यालय पहुंचे। नोएडा की प्रतिष्ठित कंपनी काउंसिल इंडिया की ओर से छात्रों का साक्षात्कार लेने पहुंची दीपांजली सोनी ने बीए, एमए मनोविज्ञान, बीपीटी और एमपीटी के छात्रों का साक्षात्कार लिया। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में काउंसिल इंडिया कंपनी ने तुषार (बीपीटी), प्रीति धामा (एमए), राधिका कपूर (बीपीटी), गुडंक प्रताप सिंह (बीपीटी), नीति खोहर (एमए), प्रवेश सैफी (बीपीटी), अनुष्का मित्तल (बीपीटी) का चयन बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव मनोविज्ञान के पद पर किया है। चयनित छात्रों को निर्धारित वेतनमान के अतिरिक्त अन्य इंसेंटिव भी दिए जाएंगे। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल व कुलपति डॉ0 दीपा शर्मा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रों की ड्राइव के बारे में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल डायरेक्टर शिवकांत शर्मा ने बताया कि छात्रों ने साक्षात्कार में अच्छा प्रदर्शन किया। जल्द ही अनेक प्रतिष्ठित कंपनियां छात्रों का चयन करने के लिए आएंगी। कैंपस प्लेसमेंट अभियान को सफल बनाने में अभिषेक वर्मा, राहुल जैन, सुरेंद्र चौहान, निखिल शर्मा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।