
नई दिल्ली एजेंसी। राष्ट्रीय राजधानी के बेगमपुर मार्केट में बृहस्पतिवार को एक किराने की दुकान में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है। डीएफएस के अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजकर 11 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और दमकल के नौ वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है।