
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा प्रदान किये जाने के उददेश्य से ई-श्रम पोर्टल पर गिग वर्कर्स और एग्रीगेटर्स का पंजीयन कराये जाने हेतू ऑन लाईन वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई है। इस सम्बध में जानकारी देते राजीव कुमार सिंह ( उप-श्रमायुक्त मेरठ क्षेत्र मेरठ) ने बताया श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा संगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए ई-श्रम पोर्टल संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब ई-श्रम पोर्टल पर गिग वर्कर्स , एग्रीगेटर्स को भी शामिल कर लिया गया है। एग्रीगेटर्स की 8 श्रेणिया है। जिसके अंतर्गत ओला, उबर, राइड, मारू, जोमेटो, स्वीगी, ब्लिकिट, अमेजॉन, फिल्पकार्ट, स्नैपडिल, ई-वे, अरबन कम्पनी, सहित 50 क्षेत्रों में काम करने वाले गिग वर्कर्स को यह सुविधा उपलब्ध करा दी गई है । गिग वर्कर्स अपने जन सेवा केन्द्र के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते है। श्रमिक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से जुड़ सकते है। श्रम विभाग द्वारा 7 अप्रैल 2025 से ऐसे श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल पर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से ऐसे श्रमिकांे का चिन्हीकरण और उन्हें जागरूक करते हुंए ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत कराने की कार्यवाही की जा रही है।