
मेरठ संवाद सूत्र। सेंट्रल गवर्नमेंट के सीडीए कार्यालय में सीबीआई ने छापेमारी की है। टीम पिछले 17 घंटों से कार्यालय में जांच कर रही है। कार्यालय में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। जानकारी के अनुसार, एक ठेकेदार ने सीबीआई में शिकायत की थी। उसका आरोप था कि बिल पास करने के लिए ऑडिट टीम और स्टाफ ने मोटी रिश्वत की मांग की। ठेकेदार के विरोध करने पर उसका बिल रोक दिया गया। मेरठ में सीडीए की तीन शाखाएं हैं – सीडीए फंड, सीडीए आर्मी और सीडीए पेंशन डिपार्टमेंट। यहां केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक ट्रेनिंग हॉस्टल भी है। कार्यालय में सेंट्रल गवर्नमेंट डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के फंड का लेखा-जोखा रखा जाता है। साथ ही सरकारी टेंडर भी यहीं से पास होते हैं। सीबीआई की टीम के पहुंचते ही कार्यालय में हड़कंप मच गया। कुछ कर्मचारियों ने भागने की कोशिश की। टीम ने कुछ कर्मचारियों को रोक लिया, जबकि अन्य को जाने दिया। सूत्रों के अनुसार, स्टोर से जुड़े एक मामले में एक कर्मचारी को पकड़ा गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।