
मिर्जापुर एजेंसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार दोपहर 12रू30 बजे मिर्जापुर पहुंचे। सीएम ने भारत माता की जय, वंदेमातरम और मां विन्ध्यवासिनी के जय उद्घोष के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। सीएम ने कहा- सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आया हूं। इस दौरान सीएम ने कहा- आज मिर्जापुर को 501 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात प्राप्त होगी। मिर्जापुर विकास की नई गाथा लिखेगा। मिर्जापुर में इंस्डस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने का सपना: सीएम ने कहा- हमारी सरकार ने तय किया गंगा एक्सप्रेस वे का सर्वे कर इसे मां विंध्यवासिनी से जोड़ते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाए। इसके लिए एक्सप्रेस वे को यहां से ले जाना चाहते हैं। ताकि युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े। इसी क्रम में मिर्जापुर को भी अब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ने जा रहे हैं। ताकि मां विंध्यवासिनी के दर्शनार्थियों को यहां आने में सुगमता हो और मिर्जापुर का पर्यटन दृष्टिकोण से भी मुनाफा बढ़े।