
हापुड़ एजेंसी। योगी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हापुड़ के पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया है कि नवरात्र के 9 दिन एक भी मीट की दुकान नहीं खुलनी चाहिए. मंत्री ने मंच से ही पुलिस अधीक्षक से कहा कि अगर कोई नहीं मानता है तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटें. मंत्री कपिल देव अग्रवाल के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. समाजवादी पार्टी का कहना है कि ये देश संविधान से चलेगा, किसी मंत्री के फरमान से नहीं। योगी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर हापुड़ पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेंजय सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि नवराति के 9 दिन मीट की एक भी दुकान नहीं खुलनी चाहिए. इसके लिए दो दिन में कार्य योजना तैयार कर लें. अगर कोई नहीं मानता है तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाये. यह सुनिश्चित होना चाहिए के नवरात्र के 9 दिन तक एक भी मीट की दुकान नहीं खुलनी चाहिए। समाजवादी पार्टी ने किया हमला योगी सरकार के मंत्री कपिल देव के इस बयान पर सियासत भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता दीपक रंजन ने कहा कि यह देश संविदान से चलेगा न कि किसी मंत्री के फरमान से. मंत्री कौन होते हैं पुलिस अधीक्षक को आदेश देने वाले. बीजेपी सबका साथ सबका विकास की बात करती है. अगर नवरात्र मीट की दुकान बंद करवानी है तो माहे रमजान में शराब की दुकानें क्यों खुली हैं. उन्हें भी बंद करना चाहिए था. बीजेपी का यह दोहरा चरित्र है। भोपाल एजेंसी। नवरात्र के दौरान भोपाल में मीट दुकानें बंद रखने की मांग की गई है। संस्कृति बचाओ मंच ने यह मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि महाष्टमी और नवमी पर शराब की बिक्री पर भी रोक लगाई जाए। मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया, 30 मार्च से हिंदू नववर्ष और नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं, इसलिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से नवरात्र के नौ दिन तक मीट दुकानों को पूरी तरह से बंद रखने की मांग की है। जल्द ही मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे। वहीं, भोपाल कलेक्टर को आवेदन सौंपकर यह मांग करेंगे। मंच के तिवारी ने बताया, भोपाल में कई मंदिरों से कुछ दूर ही मीट दुकानें हैं। यही से श्रद्धालु गुजरते हैं। इस कारण उपवास में अशुद्धता का भाव उत्पन्न होता है। इसलिए दुकानों को पूर्णतरू बंद किए जाने की मांग है। मंच ने महाष्टमी और रामनवमीं के दिन शराब की दुकानों को भी बंद करने की मांग की है। बता दें कि शहर में हर रोज करीब 4 करोड़ रुपए कीमत की शराब बिकती है। यहां कुल 85 दुकानें हैं। जींद में हिंदू संगठन बोले- मीट बिक्री पर रोक लगे जींद एजेंसी। हरियाणा के जींद में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने नवरात्रों के दौरान मांसाहार की बिक्री पर रोक लगवाने व दुकानों को बंद करवाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिंदू नववर्ष व मां दुर्गा नवरात्रों के समय प्रशासन को मांसाहार की बिक्री पर रोक लगानी चाहिए। इन 9 दिनों में श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ मां दुर्गा की आराधना करते हैं। ऐसे में खुलेआम मांसाहार की बिक्री धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती है। विश्व हिंदू परिषद के बाद उपाध्यक्ष राधेश्याम चिल्लाना, जिला प्रधान सुशील सिंगला, महावीर बिरौली सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की कि नवरात्रों के दौरान मांस की दुकानों को बंद करने का सख्त निर्देश जारी किया जाए, जिससे श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान हो सके। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आम जनता से भी अपील की कि वह इन 9 दिनों में शाकाहार अपनाएं और समाज में सद्भाव बनाए रखें। अगर मांसाहार का काम करने वाले भी इस मुहिम में जुड़े तो यह धार्मिक सहिष्णुता और आपसी सौहार्द बनाए रखने की दिशा में एक सकारात्मक कदम होगा। उन्होंने कहा कि नवरात्रों के दौरान सात्विक आचरण अपनाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस मौके पर सह संयोजिका दीप्ति मित्तल, नवीन जैन, संजय सैनी, बजरंग दल संयोजक महावीर बिरौली, मनदीप, रवि, डॉ. सुरेश सांगवान, राहुल, मुनिंद्र वर्मा, सत्यवान, एडवोकेट विकास भारद्वाज भी उपस्थित