मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। ऋषभ एकेडमी स्कूल में चल रही ऋषभ क्रिकेट एकेदमी द्वारा ऋषभ डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया था, जिसमें 7 साल से 19 साल तक के क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन किया था। उसके आधार पर खिलाड़ियों को पैड, बैटिंग पैड, बैटिंग ग्लव्स, थाई पैड, क्रिकेट बैग देकर सम्मानित किया गया। इसमें मेरठ महिला क्रिकेट में मेरठ की मिस्टी चौधरी व अंबिका शर्मा ने इसी साल अंडर-15 खेलकर मेरठ का नाम रोशन किया। उन्हें ऋषभ क्रिकेट एकेदमी की तरफ से स्मृति चिन्ह में ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया व उनकी कोच नीतू अग्रवाल को मुख्य अतिथि संजय शेरगढ़ (वरिष्ठ नेता भाजपा) व व्यापारी नेता रजनीश कौशल तथा प्रधानाचार्य ऋषभ एकेडमी स्कूल द्वारा सम्मानित किया गया। कोच अतहर अली ने बताया कि खिलाड़ियों को सम्मानित करने वालों में संजय जैन (सचिव ऋषभ क्रिकेट अकादमी), संजय शेरगढ़, रजनीश कौशल, मुकेश कुमार, उदय महाजन, विनीत सरीन, अहमदउल्ला, सौरभ दत्ता, राहुल दत्ता, अमित राजपूत ने विशेष योगदान दिया। इसमें आईटीआई क्रिकेट अकादमी, गुरु तेग बहादुर क्रिकेट अकादमी व ऋषभ क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।