
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। थाना सरूरपुर के अन्तर्गत गांव रामपुर मोती के लोग विकास कुमार को इंसाफ दिलाने के लिए जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय पहुंचे। बतादे कि विकास आठ मार्च को घर से गायब हो गया था, उसकी लाश दस मार्च को एक खेत में अमरूद के पेड़ पर लटकी मिली थी। परिवार के लोग दस दिन से थाने के चक्कर काट रहे है, पुलिस ने अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया, जबकि परिजनों के पास रिकॉर्डिंग भी है, जिसमें आरोपी विकास को मारने की धमकी दे रहा हैं और फोटो भी है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किसी ने विकास को मारके लटकाया है, क्योंकि जब विकास की डेड बॉडी मिली, तब विकास के पैर जमीन पर लटके हुए मिले। अब एसपी देहात ने मामले की जांच सीओ सरधना को दी है, लेकिन कमाल की बात यह है कि दस दिन से ज्यादा हो गए हैं अभी तक कोई मुकदमा इस मामले में दर्ज नहीं किया है। ना इसकी जानकारी उच्च अधिकारी को दे रखी थी, किसके दबाव में एसओ मुकदमा नहीं लिख रहे थे, इसकी भी जांच होनी चाहिए। सम्राट मलिक ने कहा कि परिवार के पास पर्याप्त सबूत है, विकास को इंसाफ मिलना चाहिए। परिवार को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। इस मौके पर नितिन बालियान, विशाल चौधरी, आकाश, नीलम कुशम आदि लोग रहे।