
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद द्वारा मंडल के समस्त जनपदो में हुये विकास कार्यों के संबंध में मंडल के समस्त जनपदो के जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारियो के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में आयुक्त द्वारा माह अप्रैल 2012 से मार्च 2017 एवं माह अप्रैल 2017 से मार्च 2024 तक की जनपदवार प्रगति विवरण के साथ-साथ अपने जनपद की 10 प्रमुख उपलब्धियो यथा-निर्माणाधीन अथवा पूर्ण महत्वपूर्ण परियोजना कोई विशिष्ट कीर्तिमान, अभिनव प्रयास व अन्य उल्लेखनीय कार्य संबंधी विवरण अतिशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर आयुक्त अमित कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त बलिराम सहित मंडल के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे। मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। कलेक्ट्रट सभागार में जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलो के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय दलो से प्रत्येक बूथ पर बूथ लेविल एजेन्ट बनाये जाने, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को निर्वाचक नामावली के संबंध में समय-समय पर प्राप्त कराये जाने वाले अभिलेख तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो के साथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के जिलाध्यक्षध्प्रतिनिधिगण के साथ संपन्न हुई बैठको में राजनैतिक दलो द्वारा प्रस्तुत किये गये सुझाव व आपत्तियो पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलराम सिंह ने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में राजनैतिक दलो को सूचनाओ के आदान-प्रदान हेतु व्हाट्सऐप ग्रुप बना दिये गये है।वर्तमान में निरंतर पुनरीक्षण का कार्य गतिमान है, जिन मतदाताओ के नाम वोटर लिस्ट में डबल है ऐसे नामो की बीएलओ से जांच कराई जा रही है। जांच के दौरान पाये गये डबल नामो को अपमार्जित किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।