
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। देर रात लोहिया नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की ईंट से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक की लाश सुबह एक खाली प्लॉट में बरामद हुई। मृतक की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दरअसल, बुधवार की सुबह क्षेत्रवासियों ने बिजली बंबा बाईपास पर नायरा पेट्रोल पंप के निकट खाली प्लॉट में एक युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी देखी। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की। युवक की हत्या बड़ी ही बेरहमी से सिर कुचलकर की गई थी। युवक की दोनों आंखें भी बाहर निकली हुई थीं। शव के पास ही खून से लथपथ ईंट भी बरामद हुई। पुलिस ने मृतक तक की शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन, किसी ने भी शव को पहचानने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। इंस्पेक्टर लोहिया नगर ने बताया कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।