
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्येक्रम की श्रंृखला में डीसी हायर सेकेंडरी स्कूल प्रवेश विहार मेरठ में महिला कल्याण व बाल विकास से डिस्ट्रिक्ट मिशन समन्वयक खुशबू शर्मा के द्वारा शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समाज में उत्तम कार्य व संघर्ष कर रही महिलाओं को बुलाया गया। कार्यक्रम मे संकल्प समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल शर्मा ने छात्राओं को सुरक्षा के विषय में बहुत जानकारियां दी और हमेशा सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया सारथी समिति की अध्यक्ष कल्पना पाण्डे ने छात्राओं को उनके सामने क्या क्या कठिनाई आई कैसे उन्होंने उनको कठिनाई ना समझकर अवसर समझा के द्वारा जागरूक किया। खुशबू शर्मा ने महिला कल्याण के लिए लागू की गई योजनाओं के बारे में छात्राओं को जानकारी दी और उनको अपनी सुरक्षा के लिए जो नंबर सरकार के द्वारा दिए गए हैं उनके विषय में भी जानकारी दी 1098,1090,181,112, आदि दिव्यांग कल्याण समिति की अध्यक्षता सीमा बंसल जी ने बताया कि विकलांगता हमारे जीवन में कभी बाधक नहीं हो सकती यदि हमारे अंदर आत्मविश्वास है और मुश्किल का सामना करने की हिम्मत है तो हम बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं । प्रीती त्यागी ने छात्राओं को बताया की हमें शिक्षा के साथ-साथ हाथों की दस्तकारी भी सीखनी चाहिए । जिससे हम विपत्ति के समय में हाथों से कार्य करके जीवन यापन कर सकें विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू वाला शर्मा ने अपने जीवन के बारे में बताते हुए सभी छात्रों को कठिन परिश्रम करते हुए आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और सभी अतिथियों का धन्यवाद किया कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की उप प्रधानाचार्य कविता शर्मा अध्यापिका भारती प्रिया रितु सोनल आदि का सहयोग रहा।