
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मेरठ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता मलिक के सफल निर्देशन में किया गया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन रसायन विभाग व आर.जी. इन्नोवेशन काउंसिल के संयुक्त तत्वाधान एवं समस्त विज्ञान विभागों की सहभागिता द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता का शीर्षक रहा-सेलिब्रेटिंग द हीरोज ऑफ साइंस शेपिंग आर नेशंस फ्यूचर। छात्राओं ने अपने पोस्टर्स में अपनी रचनात्मकता एवं वैज्ञानिक ज्ञान को शानदार तरीके से प्रदर्शित किया जिसमें उन्होंने वैज्ञानिकों की फोटो और उनकी उपलब्धियां नवीन तरीके से प्रदर्शित करी। कॉलेज की प्राचार्या ने बताया कि प्रतिवर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस सी वी रमन की खोज ‘रमन प्रभाव’ की याद में मनाया जाता है जिसके लिए उन्हें 1930 में नोबेल पुरस्कार मिला था। यह दिवस न केवल विज्ञान के महत्व को रेखांकित करता है बल्कि यह भी दिखाता है कि वैज्ञानिक प्रगति कैसे समाज और देश के विकास में योगदान देती है। कार्यक्रम में जज की भूमिका में वनस्पति विज्ञान प्रभारी निर्लेप कौर, बीएड विभाग प्रभारी डॉ अनुपमा एवं प्रोफेसर दीक्षा यजुर्वेदी रसायन विभाग उपस्थित रही। प्रतियोगिता के अंत में कार्यक्रम संचालिका डॉ मनीषा सिंघल ने बताया कि यह दिन युवाओं को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने और नवीन खोज की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं 17 पोस्टर प्रदर्शित किये। संयोजिका डॉ. मनीषा सिंघल ने प्रथम पुरुस्कार को 1100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार को 500 रुपये, तृतीय पुरुस्कार को 250 रुपये देने की घोषणा की। सांत्वना पुरस्कार को 200 रुपये देने की घोषणा की । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इनोवेशन काउंसिल की प्रेसिडेंट प्रो. दीक्षा यजुर्वेदी व कन्वीनर डॉ.उपासना देवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रसायन विभाग,समस्त विज्ञान संकाय की शिक्षिकाओं डा. शशि बाला, संयोगिता, डा. नलिनी द्विवेदी, डा. भावना शर्मा, डा. शीतल पाण्डेय, डा. गीता सिंह, डा. पूजा गुप्ता, डा ज्योत्सना आदि उपस्थित रही।