
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ट्रांसफॉर्मिंग हायर एजुकेशन इन डिजिटल ऐज विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आज सफल समापन हुआ। इस सम्मेलन में देश-विदेश के शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, नीति-निर्माताओं और विद्यार्थियों ने सहभागिता की तथा शिक्षा क्षेत्र में नवीन अनुसंधान और विकास के विभिन्न आयामों पर विचार-विमर्श किया। समापन सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने की, जिन्होंने अपने संबोधन में इस कांफ्रेंस की सिफारशों को उच्च नियामक संस्थाओं को भेजने पर बाल दिया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर सारिका शर्मा एवं प्रोफेसर सुरक्षा पाल, पूर्व संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय रहे, जिन्होंने शिक्षा क्षेत्र में नई शोध प्रवृत्तियों और नीतिगत सुधारों पर अपने विचार साझा किए । सम्मेलन के विभिन्न तकनीकी सत्रों मेंपर गहन चर्चा हुई। प्रतिभागियों ने शोधपत्र प्रस्तुत किए, जिनमें शिक्षा की बदलती दिशा और प्रभावी नीतियों पर प्रकाश डाला गया। प्रोफेसर राकेश शर्मा ने सभी अतिथियों, वक्ताओं, प्रतिभागियों और को धन्यवाद दिया और शिक्षा क्षेत्र में इस तरह के संवाद को भविष्य में भी जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शिक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण साबित हुआ और इसके निष्कर्ष नीति-निर्माताओं व शिक्षाविदों के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे।