
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। आईआईए भवन मोहकमपुर फेस प्रथम दिल्ली रोड़, मेरठ पर श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट के शिलान्यास को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक (अध्यक्ष) भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश विनीत अग्रवाल शारदा रहे। बैठक में मंत्री के साथ श्रीअग्रसेन सेवा ट्रस्ट के सदस्य भी उपस्थित रहे। बैठक मंे मंत्री ने बताया कि श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट ने 11500 गज भूमि मेरठ विकास प्राधिकरण से शताब्दी नगर में खरीद ली है जिस पर श्री अग्रसेन जी का भव्य मंदिर, एक छोटा अस्पताल तथा एक वृद्धा केयर होम बनाया जाएगा जिसका उद्धघाटन उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पियुष गोयल के करकमलों द्वारा 6 मार्च को किया जाएगा। मंत्री जी ने बताया कि ट्रस्ट मे 200 ट्रस्टीयों को रखा जाएगा जिसमे 11 लाख रूपये देकर ट्रस्टी बना जाएगा व 5 लाख रूपये देकर आजिवन सदस्यता दी जाएगी। बैठक में तनुज गुप्ता अध्यक्ष आईआईए मेरठ, संचिव आईआईए. मेरठ गौरव जैन, ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र अग्रवाल ,ट्रस्ट के महामंत्री गिरीश कुमार बंसल , ट्रस्ट के कार्यक्रम संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ,अजय गुप्ता ,अश्वनी गुप्ता, निपुण जैन, अंकित सिंघल सदस्य उपस्थित रहे।