
मेरठ। कस्बा परीक्षितगढ़ खरकाली में सपा नेता खीमचंद जाटव के आवास पर की गई बैठक के मुख्य अतिथि सपा के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी, पूर्व विधायक प्रभु दयाल वाल्मीकि रहे। जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। एससी एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयकुमार नारंग ने कहा कि सपा सर्व समाज की पार्टी है, हर समाज का सम्मान करती है, इसलिए सपा से जुड़े। आने वाला समय समाजवादी का होगा। बैठक की अध्यक्षता सरदार चरण सिंह, रणजीत सिंह ने की। बैठक में पवन यादव, भैया सैफी, निर्मित यादव, कृष्णपाल यादव, शादाब अख्तर, रणपाल जाटव, जय कुमार नारंग, अभिषेक, संगीता राहुल, नेहा गॉड आदि उपस्थित रहे।