
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। प्रबन्ध निदेशक श्रीमती ईशा दुहन, आई०ए०एस० ने सभी बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की है कि उपभोक्ता अधिक से अधिक संख्या में अपने निकटतम खण्डध्उपखण्ड कार्यालय, कैश काउण्टर एव जनसेवा केन्द्र पर पहुँचकर, एकमुश्त समाधान योजना समाप्त होने से पहले सरचार्ज में छूट के स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाएं, योजना की अवधि 28.02.2025 को समाप्त हो रही है। योजना की अवधि समाप्त होने मे दो दिन शेष हैं, उपभोक्ता योजना में आज ही पंजीकरण कराऐं और एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएँ। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि०, मेरठ के अन्तर्गत घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान, औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए उ०प्र० पावर कारपोरेशन लि० द्वारा सरचार्ज में छूट हेतु ष्एकमुश्त समाधान योजनाष् लागू की गयी है जिसकी अवधि 28.02.2025 को समाप्त हो रही है। योजना मे 30 सितम्बर 2024 तक के बकाया विद्युत बिलों में लगे सरचार्ज में छूट दी जा रही है। उपरोक्त योजना के अन्तर्गत मेरठ प्रथम और मेरठ द्वितीय क्षेत्र से लगभग एक लाख पचास हजार तीन सौ सतावन, गाजियाबाद प्रथम, गाजियाबाद द्वितीय और गाजियाबाद तृतीय क्षेत्र से लगभग सतासी हजार पाँच सौ, बुलन्दशहर क्षेत्र से लगभग एक लाख उनासी हजार नौ सौ एक, मुजफ्फरनगर क्षेत्र से लगभग एक लाख इक्कयावन हजार इकतिस, सहारनपुर क्षेत्र से लगभग एक लाख छः सौ चार, नोएडा क्षेत्र से लगभग उनतिस हजार एक सौ तीस, मुरादाबाद क्षेत्र से लगभग दो लाख सोलाह हजार नौ सौ सतराह व गजरौला क्षेत्र से लगभग दो लाख तीन हजार नौ सौ पिचानवे बकायेदारों द्वारा पंजीकरण करा कर, योजना का लाभ उठा चुके हैं। योजना के अन्तर्गत अब तक ग्यारह लाख उन्नीस हजार चार सौ पैतिस उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण कराकर सरचार्ज में छूट का लाभ उठा चुके हैं। यह अभूतपूर्व स्वर्णिम योजना: 28.02.2025 को समाप्त हो रही है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के अन्तर्गत आने वाले उपरोक्त श्रेणी के सभी बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि योजना में आज ही पंजीकरण कराकर, सरचार्ज में छूट के स्वर्णिम अवसर का लाभ उठायें,ताकि विद्युत विच्छेदन एवं भू-राजस्व के रूप में, वसूली की कार्यवाही से बचा जा सके। योजना के बारे में किसी भी शंका के समाधान हेतु, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के हेल्प लाइन नंबर 1912 एवं टोल फ्री नम्बर 18001803002 पर संपर्क कर, योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।