
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। थाना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह एवं एसएसपी विपिन ताडा द्वारा थाना कंकरखेडा में प्रतिभाग किया गया। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता पर लेते हुए निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में लगातार दिए जा रहे निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही की जाए। उन्होने थाना कार्यालय में विभिन्न रजिस्टरो का अवलोकन किया व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर एसएसपी विपिन ताडा सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।