
मवाना हीरा टाइम्स ब्यूरो। देशवाल खाप के प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय चौधरी राजेंद्र सिंह देशवाल की रस्म तेरहवीं एवं श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र से पहुंचें गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय चौधरी राजेंद्र सिंह देशवाल को धर्मपरायण बताते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बता दें कि गांव शीला जुड़ी से देशवाल खाप के प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय चौधरी राजेंद्र सिंह देशवाल का बीमारी के चलते निधन हो गया था। बृहस्पतिवार को उनके आवास गांव शीला जुड़ी पर रस्म तेरहवीं हुई एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में आए क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय चौधरी राजेंद्र सिंह के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान सचिन चौधरी, पूर्व प्रधान देवेन्द्र सिंह, प्रभात देशवाल, आशीष चौधरी उर्फ पिंटू देशवाल, गौरव देशवाल, राजा देशवाल, रवि देशवाल, मोनू देशवाल सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहें।