
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। नंगलामल चीनी मिल द्वारा मिल परिसर के प्रांगण में एक भव्य किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रजेश कुमार पटेल (जिला गन्ना अधिकारी, मेरठ) एवं गौरव कुमार (संभागीय विख्यापन अधिकारी, मेरठ). के साथ डा0 मैनेजर सिंह (भूतपूर्व कीट वैज्ञानिक, उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद) व डा. विकास मलिक (वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, बागपत) के,द्वारा किसान गोष्ठी का उद्धाटन मां सरस्वती की पूजा के साथ दीप प्रज्वतिल कर किया गया। डॉ. विकास मलिक, (वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, बागपत) द्वारा कृषक हित में नंगलामल चीनी मिल द्वारा आयोजित गोष्ठी की सराहना करते हए कहा कि यह समय गन्ना बुबाई के लिये समयानुकूल है। मवाना शुगर्स लि0 के वैज्ञानिक सलाहकार, उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद के भूतपूर्व कीट वैज्ञानिक, डा. मैनेजर सिंह ने फसल सुरक्षा के अंर्तगत विशेषकर चोटी बेधक कीट की पहचान एवं इसके समेकित नियंत्रण जिसमें यांत्रिक, जैविक एवं रासायनिक विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि ब्रजेश कुमार पटेल, जिला गन्ना अधिकारी, मेरठ ने कहा कि यह समय गन्ना बुवाई के लिये अतिउत्तम है साथ ही गन्ना प्रजाती बदलाव पर जोर देते हुए कहा कि ट्रेंच विधी से गन्ना बुवाई करें जिससे गन्ना फसल के गिरने की संभावना कम हो जाती है। व उपज में बढोतरी हो जाती है। नंगलामल चीनी मिल से वाई. डी. शर्मा (यूनिट हैड) ने गन्ना किसान के समक्ष चुनौतियो एवं चीनी उद्योग के वर्तमान परिदृष्य की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि गन्ना किसान व चीनी मिल दोनो के दूसरे के पूरक है। किसी एक के बगैर दूसरे का के अस्तित्व की कल्पना नहीे की जा सकती है। कृषि गोष्ठी का संचालन नंगलामल चीनी मिल के सहायक महाप्रबन्धक (गन्ना) रूपलाल रेगर द्वारा किया गया।
मंच की अध्यक्षा ओमपाल सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान, नंगलामल के द्वारा की गई। इस अवसर पर जगदीप गुप्ता (ज्ये0 गन्ना विकास निरीक्षक, मोहिउद्दीनपुर), गौरव कुमार (आर.पी.ओ., मेरठ) एल.डी. शर्मा (वरि0 महाप्रबन्धक, गन्ना एवं प्रषासन), विवेक कुमार प्रभात सिंह चीनी मिल के अन्य अधिकारीगण व गन्ना सहायक सहित लगभग 200 प्रगतिषील कृषकों ने प्रतिभाग किया।