
मवाना हीरा टाइम्स ब्यूरो। थाना क्षेत्र में व्यापारी से फिरौती मांगने वाले 25-25 हजार के इनामी तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश शादाब उर्फ गोलू के पैर में गोली लगी। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचे बरामद किए हैं। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा के अनुसार, 14 फरवरी को टाइल्स व्यापारी राजू जैन (निवासी डाकखाने वाली गली, मोहल्ला मुन्नालाल, मवाना) से तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर फिरौती मांगी थी। मामले में एसएसपी विपिन ताडा ने शादाब उर्फ गोलू और जुबैर पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मुठभेड़ और गिरफ्तारी: मवार आधी रात मवाना थाना प्रभारी विशाल कुमार श्रीवास्तव की टीम अटौरा रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ईदगाह के पीछे तीन संदिग्ध व्यक्ति अटौरा गांव की ओर से कस्बे में आते दिखे। पुलिस के रुकने का इशारा करने पर वे भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में शादाब के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया, जबकि उसके दोनों साथी भी पकड़ लिए गए। गिरफ्तार बदमाशों के नाम शादाब उर्फ गोलू पुत्र आस मोहम्मद (निवासी नूरानी मस्जिद, मोहल्ला मुन्नालाल, मवाना) आमिर पुत्र एहसान (निवासी मोहल्ला मुन्नालाल, मवाना) जुबैर पुत्र इसराइल (निवासी डाकखाने वाली गली, निकट नूरानी मस्जिद, मोहल्ला मुन्नालाल, मवाना) पराधिक इतिहास: एसपी देहात के अनुसार, शादाब के खिलाफ मवाना थाने में 10 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि जुबैर के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।