
मेरठ। बेगमपुल मुख्य बाजार मंे सुबह 9 से रात 9 बजे तक ई-रिक्शा व टेम्पो का संचालन पर प्रतिबन्ध है। लेकिन आदेश के बाद भी बेगमपुल से सोतीगंज चौराहे से धड़़ल्ले से ई-रिक्शा व टेम्पो का संचालन हो रहा है। बेगमुपल व्यापार संघ के अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने कमिश्नर, जिलाधिकारी, एसएसपी, एसपी यातायात का ऑनलाईन शिकायत करके कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि डयूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों की सांठगाठ से चालक दुकानों से सामने खुले आम सवारियों को ई-रिक्शा व टेम्पो में सवारियों को बैठाते है। यदि कोई व्यापारी विरोध करता है। तो उसके साथ चालक मारपीट पर उतारू हो जाते है। यदि कहा कि जल्द ही कोई कार्यवाही ई-रिक्शा व टेम्पू के खिलाफ नही होती है। तो व्यापारी आंदोलन करने के लिए बाध्य मजबूर होगे।